
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) माँ बन गई हैं। प्रणिता सुभाष ने अपने पहले बच्चे के रूप में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया (gave birth to a girl) है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद प्रणिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर (post share) कर प्रशंसकोंं को दी। प्रणिता ने बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “आखिरी के कुछ दिन बहुत ही विचित्र थे। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूँ कि मेरे पास गायनेकोलॉजिस्ट मां हैं, लेकिन उनके लिए भी यह वक्त बहुत मुश्किल था। हमारे पास डॉक्टर सुनील ईश्वर और उनकी टीम थी, जिन्होंने डिलीवरी को बहुत ही आसान बना दिया। मैं आप लोगों के साथ बेबी के बर्थ की स्टोरी साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।”