किसानों की खातिर प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए (To support the demand of farmers), पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने अपना पद्म विभूषण सरकार को वापिस लौटा दिया है (Returned Padma Vibhushan)। इस सम्मान को लौटाने के लिए प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक चिट्ठी भी लिखी है। तीन पृष्ठों की इस चिट्ठी में प्रकाश सिंह बादल ने लिखा, ‘मैं इतना गरीब हूं कि किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है। सिर्फ यह सम्मान है जिसे मैं लौटा रहा हूँ। मैं आज जो भी हूं किसानों की वजह से हूं। आज अगर उनका अपमान हो रहा है, तो मुझे इस सम्मान को रखने का कोई औचित्य नहीं है।’

कृषि कानूनों के विरोध में कुछ समय पहले प्रकाश सिंह बादल की पुत्रवधु तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अकाली दल ने किसानों का समर्थन करते हुए एनडीए से अपना समर्थन भी वापिस ले लिया था।