उत्तर प्रदेश के औरेया में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के औरेया (Auraiya) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह घटना आज सुबह 3:30 बजे, शहर के कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर हुई। यहां प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं। खबरों के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर एक डीसीएम आ रही थी। ये सभी मजदूर फरीदाबाद (Faridabad) से गोरखपुर (Gorakhpur) जा रहे थे। मौके पर डीएम और एसपी समेत पुलिस मौजूद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।