आज भारत और इंग्लैंड का अभ्यास मैच

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले वॉर्मअप मैचों (warmup matches) का सिलसिला जारी है। शनिवार को 2 मैच खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड (India and England) गुवाहाटी में आमने-सामने होंगे, जबकि तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मैच हुए हैं। भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते। 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और 2 मैच टाई रहे, हालांकि, वॉर्म-अप मैचों की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती है, इसलिए इस मैच के रिजल्ट से कोई भी हेड-टु-हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड-टु-हेड क्या रहा है, यह अगली तस्वीर में देख सकते हैं।