फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएगें प्रभास और सैफ अली खान

फिल्म अभिनेता प्रभास (Prabhas) को भगवान राम और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रावण के अवतार में देखने का आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है, जिसने दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह जगा दिया है। फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले निर्देशक ओम राउत (Om Raut) एक बार फिर से फुल एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ तैयार हैं। तानाजी की कहानी को उन्होंने एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया था। यह फिल्म ‘आदिपुरुष’ 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। थ्री डी में बन रही इस फिल्म को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज करने के लिए तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी डब किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी। दावे किए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म होने जा रही है।