बिजली की खपत बढ़कर सामान्य स्तर के करीब

कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां (economic activities) लगभग ठप्प हो गई थीं, जिस कारण बिजली की खपत काफी कम हो गई थी। हालांकि लॉकडाउन हटने के बाद से बिजली की मांग में तेजी आ गई है। अगस्त माह में बिजली की खपत 110.27 अरब यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 111.52 यूनिट की तुलना में थोड़ा ही कम है। इसका मतलब है कि देश में एक बार फिर से आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।