
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल (Famous Actor Sunny Deol) की फिल्म गदर के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब 22 साल बाद ‘गदर 2’ (Gadar 2) का पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। इस पोस्टर में सनी देओल एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ के इस पोस्टर पर फैंस खूब जमकर प्यार बरसा रहे हैं। मेकर्स की तरफ से फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि सनी देओल ने फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था… जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ‘गदर 2′ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’