पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की याद में डाक टिकट

पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao) ने आर्थिक उदारीकरण के माध्यम से देश का विकास किया और नई दिशा दी। अब उनकी याद में एक डाक टिकट (Postage Stamp) जारी करने का फैसला लिया गया है। सरकार का यह फैसला परोक्ष रूप से कांग्रेस पर भी तंज है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने इस प्रधानमंत्री को एक तरह से यादों से ही बाहर कर दिया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर ने भी इस बात पर सहमति जताई है और कहा है कि हम सम्मान करना जानते हैं। एक दिन पहले ही नरसिम्हा राव के जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा की थी। मोदी ने इस नाजुक वक्त में देश का सफल नेतृत्व करने का श्रेय देते हुए उनके जीवन और विचारों के प्रचार-प्रसार की जरूरत बताई थी।