ज्ञानवापी परिसर में 31 साल बाद हुई पूजा

वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर का नजारा 31 साला बाद बदल गया है। 31 साल बाद मस्जिद परिसर से जुड़े व्यास जी तहखाने में बुधवार देर रात पूजा की गई। ज्ञानवापी को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में अफवाहों से सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए उपाय किए गए हैं। जिला प्रशासन ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के वकीलों और याचिकाकर्ताओं से अनावश्यक बयानबाजी से बचने को कहा है, ताकि काशी का माहौल खराब न हो। इस बीच व्यास जी तहखाने में देर रात हुई पूजा की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।