
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) समेत एनसीआर (NCR) में प्रदूषण गंभीर (pollution serious) होता जा रहा है। आज सुबह कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुँच गया है। दिल्ली में औसत एक्यूआई 437 दर्ज किया गया है। सोमवार को दिल्लीवासियों की नींद दमघोंटू हवा के साथ खुली है। दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई (AQI) 466, आईटीओ पर 402, लोधी रोड पर 388 एक्यूआई, सिरीफोर्ट पर 436 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज पर 447 एक्यूआई, आनंद विहार पर 999, पटपड़गंज पर 471 और नए मोती बाग पर 488 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दिल्ली की वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बनाए रखा गया है।
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा का हाल तो और भी बुरा है। नोएडा में औसत एक्यूआई 616 दर्ज किया गया है। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 452, सेक्टर-1 में 408, इंदिरापुर में 340 एक्यूआई, सेक्टर-125 में 352 एक्यूआई, वसुंधरा में 412 एक्यूआई दर्ज किया गया है। जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया। हवा की गुणवत्ता खराब होने से अस्थमा और सांस के मरीजों की टेंशन बढ़ गई है। लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी दिक्कतें हो रही हैं। दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है।