दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, कोरोना की गती तेज

राजधानी में प्रदूषण (Pollution in the capital) का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर अचानक ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में कई जगहों हर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है जो गंभीर की श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 जबकि वजीरपुर में 411 रिकॉर्ड किया गया। एक्यूआई 400 के पार के आंकड़े ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं।

प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले की गती में तेजी हुई है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए। बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 5 हजार 891 आए है और 47 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कुल मामलों की संख्या 3,81,644 हो गई है तथा मरने वालो की संख्या 6,740 है।