दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण

पटाखों पर बैन के बावजूद राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में जमकर आतिशबाजी (Fireworks) हुई। जिसके बाद एक बार फिर न सिर्फ दिल्ली बल्कि एनसीआर की हवा पूरी तरह से खराब हो गई है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 900 के पार पहुंच गई है। इसे देखते हुए सरकार ने बैठक बुलाई है। कल सुबह से 24 घंटे की अवधि में प्रदूषण में 140 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है।

दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिवाली के एक दिन बाद, हवा में सभी कणों में से सबसे हानिकारक पीएम2.5 आज सुबह 7 बजे 200.8 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली की सुबह यह आंकड़ा 83.5 था।