राजधानी में प्रदूषण का कहर

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हवा की गति कम होने से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली में AQI 402 दर्ज किया गया। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दिल्ली, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (Delhi, Gurugram, Faridabad, Ghaziabad and Gautam Buddha Nagar) में गैर-ज़रूरी निर्माण गतिविधियों और बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीज़ल कारों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।