बिहार में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर मतदान शुरू

आज बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के प्रथम चरण (First Phase Voting) में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान 2,14,06,096 मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था के बीच, कोरोना  को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।