मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की हत्या में अब राजनीतिक और धार्मिक रंग

मंगोलपुरी में एक युवक रिंकू शर्मा की हत्या (Rinku Sharma Murder case) के मामले ने अब राजनीतिक और धार्मिक रंग ले लिया है (Political and religious)। पुलिस का कहना है कि रिंकू के दोस्त ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। यह हत्या जन्मदिन पार्टी में रेस्त्रां खोलने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई है। पुलिस ने 5 आरोपियों मोहम्मद दानिश, तसुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, जाहिद और मोहम्मद मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं रिंकू के परिजनों का कहना है कि हत्या राम मंदिर के कारण हुई है। रिंकू बीजेपी और संघ से जुडा था। इस वजह से अब बीजेपी और इससे जुड़े लोग और संगठन इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रिंकू शर्मा के परिवार के लोगों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा। इस पत्र में रिंकू के भाई ने मांग की मुझे और मेरे परिवार को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की है।