
दिल्ली (Delhi) पर आतंकी खतरा (Terrorist threat) फिर से मंडरा रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और स्पेशल टीम (Special Team) आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। आज दिल्ली के धौला कुआं (Dhaula Kuan) रिंग रोड के पास एक मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इसमें एक आईएसआईएस (ISIS) का आतंकी पकड़ा गया है। स्पेशल सेल की टीम अभी भी ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। पुलिस का कहना है कि अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है। एक आतंकी भाग जाने में कामयाब हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी (Terrorist) का नाम अबू यूसुफ बताया जा रहा है। उसके पास से 2 आईईडी (2 IEDs) और हथियार बरामद (Arms recovered) किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात अपना ऑपरेशन शुरू किया था, जो अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर एक महत्वपूर्ण शख्सियत थी।