
आज दिल्ली में एक पुलिस अधिकारी द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। यह घटना दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन (Krishna Nagar Police Station) की है। मृतक का नाम हरेंद्र है, जो एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) थे। वैसे तो उनकी तैनाती कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में थी, लेकिन फिलहाल उनकी ड्यूटी पीसीआर में लगी हुई थी। आज वे पुलिस स्टेशन गए थे, जहां उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।