गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी नेताओं को पुलिस ने रोका

कृषि कानूनों (Agricultural laws) के कारण दिल्ली की सीमाओं पर, बीते दो महीने से अधिक का समय हो गया है, पर किसानों का विरोध अभी भी जारी है। ऐसे में लगातार दिल्ली के बॉर्डरों (Borders of delhi) पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों (Opposition political parties) के नेताओं का एक दल किसानों से मिलने पहुंचा, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें किसानों से मिलने की इजाजत नहीं दी। इस कारण विपक्षी दलों के नेताओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने कई बार किसानों से मिलने के लिए कहा, लेकिन दिल्ली पुलिस ने एक नहीं सुनी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रिया सुले ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि 10 पार्टियों से 15 सांसद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं। दरअसल इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों के नेता बॉर्डर पहुंच कर किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं। इसमें आरएलडी के जयंत सिंह और शिव सेना के संजय राउत भी शामिल हैं।