दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के बाहरी इलाके बुराड़ी के डीडीए मैदान (DDA Grounds) से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है। वे नवंबर के अंत से ही यहां डेरा डाले हुए थे। पुलिस ने बताया कि बुराड़ी से 30 किसान सिंघु सीमा पर चले गए हैं और 15 अन्य को 26 जनवरी पर हुई हिंसा में संलिप्तता के शक में हिरासत में लिया गया है।
बुराड़ी मैदान पहले किसानों को विरोध प्रदर्शन के लिए दिया गया था, लेकिन अधिकांश किसानों के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर सीमा पर इकट्ठा होने के कारण यहां कम ही प्रदर्शनकारी बचे थे। बुराड़ी मैदान से किसानों को हटाने का फैसला इन तीन सीमाओं पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते तनाव के बाद लिया गया है।