दिल्ली में हुई हिंसा पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कल दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally of farmers) के दौरान जमकर हिंसा हुई (Violence in Delhi)। उग्र किसानों ने दिल्ली में जगह-जगह उत्पात मचाया। सड़कों से लेकर लाल किले तक कब्जा कर लिया गया। इस हिंसा में पुलिस पर हमले किए गए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। कृषि कानूनों के खिलाफ हुई इस ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग थानों में  एफआईआर दर्ज कर ली है (Police registered FIR)।

जानकारी के अनुसार, कल हुई हिंसा में 8 बसों और 17 निजी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा जगह-जगह पुलिस के बैरीकेट भी तोड़ दिए गए। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा तक फहरा दिया। इस दौरान लाल किले के गेट को भी काफी नुकसान पहुंचा। पुलिस के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

इस ट्रैक्टर रैली के दौरान एक चालक ने पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी अपने साथ हथियार तक ले कर आए थे। जगह-जगह पुलिस कर्मियों पर हमले किए गए, जिसके बाद उन्हें अपनी जान बचा कर भागना पड़ा। इस दौरान बहुत से पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं एक ट्रैक्टर चालक की दुर्घटना के दौरान मौत भी हो गई।