बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने की फायरिंग, एक की मौत

बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar District) में पुलिस फायरिंग (police firing) में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें तीन की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग के रवैये से नाराज लोग  बारसोई अनुमंडल में ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करने पहुँचे थे। लोग ने प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन गुस्साए लोग पुलिस से भिड़ गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।