
यूपी के गोंडा (Gonda of UP) जिले से कल अगवा हुए एक बच्चे को पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया है (Police escaped a kidnapped child)। अपहरणकर्तोओं ने इसके लिए 4 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी (Ransom of Rs. 4 Crores)। पुलिस ने एक मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक लड़की भी शामिल है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है। खबरों के अनुसार कल गोंडा से एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया था। कोरोना से बचने के लिए मास्क बांटने के बहाने अपहरणकर्ता व्यापारी के घर आए और उनके बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने फिरौती के एवज में 4 करोड़ की मांग की। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने अपहरण की इस वारदात को यूपी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है।यूपी सरकार ने स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।