
धार्मिक नगरी उज्जैन (religious city ujjain) में नाबालिक लड़की (minor girl) से रेप के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि लोगों ने पीड़िता की काफी मदद की। साथ ही उसे पैसे, कपड़े और खाने का सामान भी दिए। पीड़िता की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उज्जैन एसपी सचिन शर्मा (Ujjain SP Sachin Sharma) ने बताया कि नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसमें पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इन ऑटो चालकों के बारे में पुलिस को पुख्ता सबूत मिले थे कि इन्होंने पीड़िता को अपने ऑटो में बिठाया था। इसके अलावा पुलिस एक अन्य संदिग्ध की तलाश कर रही है। पुलिस पूरे मामले में चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।