दिल्ली में पुलिस कॉलोनी भी सील

दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण बहुत सारे इलाके सील कर दिए हैं। इसी क्रम में अब मॉडल टाउन स्थित पुलिस कॉलोनी (Police Coloy of Model Town) के तीन ब्लॉकों को भी सील कर दिया गया है। उत्तर-पश्चिमी जिले के डीएसपी के अनुसार जी, एच और आई ब्लॉकों को सील (G, H and I Blocks Sealed) किया गया है। दरअसल, इस पुलिस कॉलोनी में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर परिवार सहित रहते हैं। उनके परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना वायरस पाया गया है। उनकी पत्नी एसएनजीपी अस्पताल में काम करती हैं। सबसे पहले उन्हीं को संक्रमण हुआ। उन्हीं से उनके पति सब इंस्पेक्टर और फिर बेटे में यह फैला। एक ही परिवार के 3 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के कारण ही इस पुलिस कॉलोनी के 3 ब्लॉकों को सील करना पडा। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के दो जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।