दिल्ली के खजूरी खास में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के खजूरी खास (Khajuri Khas) में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गई है वहीं दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं। आपको बता दें कि बदमाशों ने एक घर के कमरे में खुद को बंद कर लिया था और अपनी ही कनपटी पर पिस्टल लगा ली थी। उस घर में 15 परिवार रहते थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से घर खाली कराकर पहले सभी लोगों को बाहर निकालाॉ। ये सब 3 घंटे तक चला। फिर पुलिस ने बिल्डिंग घेरकर बदमाशों को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन अंदर से गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों आमिर खान और राज को गोली लगी। दोनों बदमाशों की मौत हो गई। बदमाशों की गोली लगने से दो सिपाही भी घायल हो गए। इन दोनों बदमाशों पर कई मामले दर्ज थे।