
पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में एक मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, मंदिर (Temple) का निर्माण शुरू होते ही देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus) के खिलाफ जहर उगलने का सिलसिला तेज हो गया है। कई पाकिस्तानी तो अपनी ही सरकार को इस सवाल पर घेरने के लिए आमादा है। इसी सिलसिले में किसी गुमनाम पाकिस्तानी गायक ने अपने म्यूजिक वीडियो में हिंदुओं के प्रति अपशब्द वाली भाषा का इस्तेमाल भी किया है। वीडियो में पाक सेना के फुटेज दिखाते हुए अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को धमकी दी गई है।