उत्तराखंड में जहरीली गैस का रिसाव, 32 लोग अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar District) में कबाड़ के गोदाम (junk warehouse) में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है, जहरीली गैस की चपेट में आने से कई लोग बेहोश हो गए। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के एसएसपी, एसडीएम, सीओ, एसडीआरएफ (SSP, SDM, CO, SDRF) फायर ब्रिगेड तथा पुलिस की टीमें पहुंची। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप (Rudrapur Transit Camp) की है। कहा जा रहा है कि अब तक 32 लोग जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, 32 में से 10 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है।