भारत में पेश हुआ पोको एम3 स्मार्टफोन

पोको एम3 स्मार्टफोन (Poco M3 smartphone) को आखिरकार आज भारत में पेश कर दिया गया है। बता दें कि यह फोन पिछले साल सितंबर में पेश किए गए पोको एम3 का नया सफल रुप है (New successful look)। पोको एम3 फोन को भारत से पहले, नवंबर में दुनिया के दूसरे हिस्सों में पेश किया जा चुका है। आज आखिरकार इसे भारत में भी पेश कर दिया गया है। हालांकि, भारत में इस फोन को कुछ बदलावों के साथ लाया गया है। फोन की खासियतों के बारे में बात करें, तो यह 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी से युक्त है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 जीबी रैम दी गई हैं। यह Poco M सीरीज़ का तीसरा फोन है। इससे पहले पोको एम3 और पोको एम3 Pro आ चुके हैं।

भारत में पोको एम3 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आईसीआईसीआई कार्ड का इस्तेमाल करने व ईएमआई से खरीदने पर इच्छुक ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।