पीएनबी ने कमाए 268 करोड़ रुपए

पीएनबी ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एटीएम लेन-देन व वार्षिक रख-रखाव फीस हेतु 268 करोड़ रुपए कमाए हैं। एक आरटीआई द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक ने डेबिट कार्ड (Debit Card) के रख-रखाव के लिए ग्राहकों से 152.88 करोड़ रुपए वसूले हैं। वहीं 115.21 करोड़ रुपए एटीएम से किए जाने वाले लेन-देन के एवज में भी लिए हैं।