
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर लगे प्रतिबंध को 6 महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया है (Ban extend for 6 months)। लेकिन इसके ग्राहकों को राहत दी गई है। आरबीआई ने नगद निकासी की सीमा बढ़ा दी है। अब ग्राहक अपने खाते से 1 लाख रुपये नगद तक निकाल सकते हैं (Cash withdrawl upto 1 Lac)। पहले यह सीमा 50 हजार रुपये थी। 23 सितंबर, 2019 को आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर 6 महीने के लिए 22 मार्च 2020 तक प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद इसे 3 महीने के लिए फिर 22 जून तक बढ़ा दिया था। अब एक बार फिर से इस प्रतिबंध को 6 महीने तक यानि 22 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।