प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार इस साल 32 बच्चों को

देश में हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर (On Republic Day) भारत सरकार ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ (PM National Child Award) के तहत ‘बाल शक्ति पुरस्कार’ पुरस्कार प्रदान करती है। इस बार यह पुरस्कार 32 बच्चों को दिया जा रहा है। हर साल यह पुरस्कार बहादुरी, सामाजिक सेवा, शिक्षा, खेल तथा कला के क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले बच्चों को दिया जाता है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन विजेता बच्चों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है उसके लिए आपको जो पुरस्कार मिला है, वो खास है। आपने यह सब काम कोरोना काल में  इतनी कम उम्र में किया है, जो हैरान करने वाला है। इस कोरोना ने सभी को बहुत प्रभावित किया है। देश के बच्चों ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। सबसे पहले साबुन से 20 सेकेंड हाथ धोने वाली बात इन्हीं बच्चों ने सिखाई।”

इस बार नवाचार के लिए 9, कला संस्कृति के क्षेत्र में 7, खेलों के लिए 7, शिक्षा के क्षेत्र में 5, बहादुरी के लिए 3 और 1 बच्चे को समाज सेवा के लिए यह बाल शक्ति पुरस्कार दिया जा रहा है।