
आज शाम 6 बजे (Today 6 pm) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे (PM Narendra Modi will address the Nation)। यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके दी है, जिसमें उन्होंने लोगों से जुड़ने की अपील की है। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, “आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।”
माना जा रहा है कि देश में आने वाले त्योहारों को देखते हुए पीएम मोदी लोगों से कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कह सकते हैं। मोदी लगातार जनता से कोरोना के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए कहते रहते हैं। इस बार पीएम मोदी की तरफ से नया मंत्र दिया गया है, “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।”
इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी पहले भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं।