आज पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) दस्ते पर आतंकी हमले (Pulwama Attack) को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शहीदों को श्रद्धांजलि (Homage) दी है। इसी दिन देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। सैनिकों की इस बलिदान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज के दिन 2019 में पुलवामा में शहीद हुए देश के बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय को देश को मजबूत और संपन्न बनाने के लिए प्रेरित करेगा। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।