
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नया ₹75 का सिक्का जारी किया (Issued coin of Rs. 75)। यह सिर्फ एक स्मारक सिक्का है (Memorial Coin), जिसे पीएम मोदी ने खाद्य एवं कृषि संगठन (Food & Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जारी किया। उन्होंने इस सिक्के के अलावा नई विकसित 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्मों को भी देश के किसानों को समर्पित किया। इन उन्नत फसलों को पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग दुनिया से कुपोषण को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं, वे बधाई के पात्र हैं। देश में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए अब ऐसी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें प्रोटीन, आयरन और जिंक जैसे पौष्टिक पदार्थ भरपूर मात्रा में हों।
इससे पहले अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के मौके पर ₹100 का भी एक स्मारक सिक्का जारी किया था।