
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन कर दिया है। प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान में सवार होकर एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर उतरे। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पूरे प्रदेश की जनता को इस एक्सप्रेसवे के लोकार्पण का इंतजार है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप का निर्माण किया गया है।