प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिड डे मील का किया उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के एलटी कॉलेज में पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन (mid day meal kitchen) का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन के उद्घाटन से पहले अक्षय पात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतशाभा दास ने बताया था कि, “आज का दिन हमारे लिए बहुत शुभ दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में हमारे किचन का उद्घाटन करेंगे। यह हमारा देश का 62वाँ किचन है। इसकी क्षमता एक लाख बच्चों को एक साथ खाना खिलाने की है।”