
उत्तर प्रदेश में हुए हाथरस कांड़ का पूरे देश में विरोध हो रहा है (Protest of Hathras case)। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है (PM Narendra Modi talked to UP CM Yogi Adityanath)। मोदी ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है (PM asked for strict action)। इसके बारे में खुद सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कहा है, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।” इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में योगी ने कहा है, “हाथरस में बालिका के साथ हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो सात दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा। बालिका को तुरंत न्याय दिलाने के लिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।”