प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगवाएंगे कोरोना का टीका

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अब कोरोना का टीका लगवाएंगे (will take
Corona Vaccine)। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इसके अन्तर्गत अब पीएम मोदी तथा दूसरे नेता भी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे।

टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले सरकार ने ऐलान किया था कि दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। अब खुद प्रधानमंत्री मोदी इस पर अमल करने के लिए आगे आए हैं। उनके साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्री भी टीका लगवाएंगे। आम जनता में कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाने के लिए प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं ने यह फैसला लिया है।

मालूम हो कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। जितनी उम्मीद की जा रही थी उतने लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं। सरकार की ओर से लोगों को टीका लगवाने के लिए संदेश भेजा जा रहा है। नहीं आने पर लोगों को फोन भी किया जा रहा है। हालांकि अब निर्णय लिया गया है कि अगर निर्धारित लोग टीका लगवाने नहीं आते हैं, तो सूची में मौजूद दूसरे लोगों को टीका लगवाने का मौका दिया जाएगा।