पीएम नरेन्द्र मोदी ने फिक्की को किया संबोधित

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया (Inaugurate AGM and Annual Conference)। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह साल 2020 क्रिकेट के 20-20 मैच की तरह ही रहा। इस साल में कई बार परिस्थितियां बहुत तेजी से बदलीं और इसने लगभग सबको काफी पीछे छोड़ दिया। इस साल में देश और दुनिया में काफी हलचल और उथल-पुथल रही। कोरोना महामारी के कारण हालात जितनी जल्दी खराब हुए, उतनी ही जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री फिक्की की वार्षिक प्रदर्शनी 2020 का उद्घाटन भी करेंगे।