
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है (Birthday of Atal Bihari Vajpayee)। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से एक बार फिर संवाद करेंगे (PM will Communicate with farmers) तथा उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में 2,500 किसान चौपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। अकेले अवध में ही 377 जगहों पर यह कार्यक्रम होंगे। उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी द्वारा किसानों को जोड़ने का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी लेकर किसानों के घरों तक जाएंगे तथा उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में समझाएंगे।