प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के छोटे भाई प्रहलाद मोदी (Prahlad Modi) को गुर्दे की बीमारी के चलते चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। अधिक जानकारी के बिना चेन्नई (Chennai) के अयनंबक्कम के अस्पताल के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उनकी हालत स्थिर है। प्रहलाद मोदी, जो ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष भी हैं, अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक दौरे पर हैं और उन्होंने मदुरै मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम मंदिर और कन्याकुमारी देवी मंदिर का दौरा किया था।