![Modi](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/12/Modi-696x464.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार, 10 मई को राजस्थान (Rajasthan) की जनता (public) को 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियाजनाओं की सौगात देंगे। कर्नाटक (Karnataka) में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब राजस्थान में बीजेपी आलाकमान का जमावड़ा लगने वाला है। 10 मई को जब कर्नाटक के लोग अपनी नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे, उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में राज्य के लोगों को 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियाजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क और रेल सहित बुनियादी ढांचे से जुड़ी 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियाजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे और सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।