पीएम मोदी की गैस लीक मामले पर आपात बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विशाखापट्टनम गैस लीक मामले (Gas leak case) पर एक आपात बैठक कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सीएम जगन मोहन रेड्डी, गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से इस घटना पर पूरी बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी स्थिति पर नजर है। प्रभावितों को हर तरह की मदद दी जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी कहा कि यह घटना गंभीर है। सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।