फिल्म बहिष्कार को लेकर पीएम मोदी की सलाह 

काफी समय से देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड (Boycott Bollywood Trend) का एक बड़ा अभियान शुरू हो गया है। जिसकी वजह से कई फिल्में इस बायकॉट ट्रेंड की शिकार हो चुकी हैं। इस समय बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Superstar Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा (BJP leader Narottam Mishra) पहले ही इस फिल्म के गाने और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी पर आपत्ति जता चुके हैं। इस बीच ‘पठान’ की रिलीज से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों के बारे में न बोलने की सलाह दी है।

जानकारी के मुताबिक, मैंगलोर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कैडर को बड़ा संदेश दिया है। इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी से कहा है कि- ‘फिल्मों जैसे बेमतलब के मुद्दों पर किसी को अनावश्यक टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। साथ ही जितना हो सके इससे बचना ही बेहतर है। इन टिप्पणियों ने पार्टी के विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।’