आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधन करते हुए कोरोना वायरस पर चिंता जाहिर की (Worried on Corona Virus)। उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 के बाद लापरवाही बढ़ने के कारण कोरोना भी बढ़ गया है। इसके बाद से देश में व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती ही चली जा रही है। पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे। अनलॉक-1 में मंदिर-मस्जिद, बाजार, मॉल्स व तमाम चीजें खोलने से सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ा है। लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था। अब सरकार, स्थानीय निकाय की संस्थाओं तथा देश के नागरिकों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है। कंटेनमेंट जोंस पर विशेष ध्यान देना होगा। जो भी नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा।