
नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 75 रुपए का सिक्का जारी करेंगे। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने गुरुवार को कहा कि 28 मई रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 35 ग्राम का 75 रुपए का सिक्का चार धातुओं को मिलाकर तैयार किया जाएगा। मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपए का सिक्का गोलाकार होगा और इसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा।
वित्त मंत्रालय ने 75 रुपए के सिक्के को लेकर अधिसूचना जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। सिक्के को बनाने में 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी ताँबे का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 5 फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक मिलाया गया है।