पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के लिए “सेहत” योजना का करेंगे शुभारंभ

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत करेंगे (Health Insurance Plan for J&K)। इसका नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “सेहत” (SEHAT Plan) है। आज दोपहर 12 बजे पीएम मोदी एक वर्चुअल कार्यक्रम में इसे जम्मू-कश्मीर की जनता को समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

‘सेहत’ योजना से जम्मू-कश्मीर के करीब 1 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इसके अन्तर्गत 5 लाख रूपए के स्वास्थ्य बीमा का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति को मिलेगा। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को देश भर के 24,148 अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती होने वाले हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा, जिसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्य कर सकते हैं।