
भारत ऊर्जा (Energy) के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। ऊर्जा के क्षेत्र में देश की ताकत लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार (6 फ़रवरी 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (India Energy Week) का उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए रविवार (5 फ़रवरी 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी भी दी। 6 से 8 फ़रवरी तक ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का आयोजिन किया जा रहा है। यहाँ प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसमें बहुप्रतीक्षित योजना ई-20 का भी शुभारंभ होगा।
आपको बता दें कि, यह आयोजन ऊर्जा क्षेत्र के चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए है। इसमें पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र के अवसरों और चुनौतियों को लेकर दुनिया भर के कई नेता भाग लेंगे। बताया गया कि इसमें विश्व भर के 30 से ज्यादा मंत्री हिस्सा लेंगे। साथ ही, भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता एकत्रित होंगे।