
आज सुबह 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्वभारती विश्वविद्यालय (Vishwabharati University) के दीक्षांत समारोह (convocation) को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर और विश्वभारती के रेक्टर जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। विश्व भारती सन 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित और देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।