
आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मना रहा है। इस साल गणतंत्र दिवस कुछ खास है। इसी दिन 1950 में देश का संविधान लागू (Constitution enforced) किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नेशनल वॉर मेमोरियल पहुँचे। यहां पीएम मोदी ने देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में शहीद हुए करीब 26,000 जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने विजिटर बुक में साइन किया। यहाँ से पीएम मोदी राजपथ पहुँचे। यहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का हाथ जोड़कर स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के बाद परेड की शुरुआत हुई। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए आज यहां भारत की आन-बान और शान की झलक दिखेगी।